• Our Blog

Our courses offer a good compromise between the continuous assessment favoured by some universities and the emphasis placed on final exams by others.

How to Create Company in Tally Prime

Tally Prime में कंपनी create करने के लिए हमे इन स्टेप्स को follow करना पड़ेगा तो चलिये टैली में कंपनी create करते है

1. सबसे पहले tally prime 2020 software हमें Tally prime के ऑफिस वेबसाइट से download करना होगा और इसे अपने computer सिस्टम में इनस्टॉल करना है.

2. टैली प्राइम 2020 इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे, ओपन करते ही आपको इस तरह के window दिखाई देगा.

3. जैसे की उपर आपको दिखाई दे रहा ये, टैली प्राइम ओपन करते ही पहले स्क्रीन दिखाई देगा जिसमे और इसमे हमें Gateway of Tally > Create आप्शन पर जाये या shortkey Alt+K > Create किया जा सकता है.

4. इस आप्शन को सेलेक्ट करते ही हमारे सामने कंपनी क्रिएशन (company creation) स्क्रीन डिस्प्ले होगा जिसमे हमें सभी जानकारी को सहीसही पूरी तरह भरना होगा.

5. सभी जानकारी भरने के बाद इंटर प्रेस करे और Y बटन दबाये या फिर ctrl+A बटन प्रेस करें जिससे आपकी कंपनी create हो जायेगा. कंपनी create होते ही हमारे सामने ये स्क्रीन खुलेगा

कंपनी create करते समय भरे जाने वाले जानकारी इस प्रकार है

Company Data Path – Tally Prime

company data path इसके सामने बने हुए बॉक्स में हमें उस path का नाम देना है जहां पर हमें Tally प्राइम के डेटाबेस को स्टोर करके रखना है अर्थात हम हमारी कंपनी के डाटा को किस path / location में या किस ड्राइव में रखना चाहते हैं उसका चयन करते हैं, जैसा कि आपको पता है हमारे कंप्यूटर में C ड्राइव, डी ड्राइव, ड्राइव इत्यादि बने हुए रहते उदाहरण के लिए – C:\Tally Prime\Data

Company Name

इस field मैं हमें हमारे कंपनी का नाम भरना है यह नाम हमारे सभी वाउचर, Report इत्यादि में प्रिंट होंगे इसलिए सावधानी पूर्वक हमें यहां पर अपने कंपनी के नाम को पूरी तरह से भरना चाहिए।

Mailling Name

यहां पर हमें हमारे कंपनी के पत्राचार के पता को भरना है और इस बात का ध्यान रखें यह पता आपके सभी रिपोर्ट्स में प्रिंट होंगे।

Address

यहां पर हमें कंपनी के पता को भरना होगा अर्थात स्थाई पता पूर्ण रूप से किस फील्ड में भरा जाना है।

State

यहां पर हमें हमारे कंपनी के राज्य लोकेशन को सेलेक्ट करना है जैसे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली आंध्र प्रदेश तमिल नाडु उड़ीसा इत्यादि।

Country

यहां पर हमें हमारे देश के नाम को सेलेक्ट करना है जैसे इंडिया।

Pin Code

यहां पर हमें अपने ब्लॉक का अष्ट अर्थात पोस्ट ऑफिस का पिन कोड की जानकारी भरना है।

Telephone

यहां पर कंपनी का कंपनी का टेलीफोन नंबर भरे

Mobile

यहां पर कंपनी के प्रोपराइटर का मोबाइल नंबर या अथवा ऑथराइज्ड व्यक्ति का मोबाइल नंबर भरे।

Fax

कंपनी का फैक्स नंबर की जानकारी भरें।

Email

यहां पर कंपनी की email की जानकारी भरे जिससे आपसे भविष्य में आप के ग्राहक कम्युनिकेट कर पाए।

Website

कंपनी के वेबसाइट की जानकारी यहां पर भरे।

Base Currency Symbol

Formal Name

Financial Year Beginning from

Book Beginning From

 

READ MORE : TALLY PRIME TRAINING IN NAGPUR

READ MORE : HOW TO CREATE LEDGER IN TALLY PRIME

Previous Next